जीजा संग विवादों में घिरे मंत्री तेज प्रताप यादव: विपक्ष ने उठाये गंभीर सवाल

बिहार की राजनीति में आये दिन उलटफेर देखने को मिलता ही रहता है. जिसके चलते महागठबंधन की सरकार सुर्ख़ियों और विवादों में बनी रहती है. सरकार बने अभी कुछ ही दिन हुए थे, की कार्तिकेय शर्मा का अपहरण कांड मामला सामने आया और अब एक नया विवाद तूल लेता नज़र आ रहा है. गुरुवार को हुई प्रदूषण नियंत्रण विभाग की बैठक में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ बहनोई शैलेश कुमार भी बैठे नज़र आए. विवाद इस बात का है, कि बिना किसी सरकारी पद के आधिकारिक बैठक में शैलेश के शामिल होना कहाँ तक लाज़मी है।
मंत्री तेजप्रताप यादव ने खुद ट्वीट की थी फोटो
इस पूरे मामले को बीजेपी ने ज़ोर शोर से उठाया है, पार्टी के नेता मीटिंग की फोटो को ट्वीट कर नीतीश सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ओबीसी मोर्चा निखिल आनंद ने तस्वीर को ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, कि "तेजप्रताप यादव को कोई हलके में ना ले हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं। हैरानी की बात तो यह है की मीटिंग की फोटो बिहार के नए वन्य पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने खुद ट्वीट की थी, बाद में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से वह ट्वीट डिलीट भी कर दिया। मगर बीजेपी नेता उसका स्क्रीन शॉट लेकर सवाल पर सवाल किये जा रहे हैं। राजद की प्रवक्ता शशि यादव ने उनका बचाव करते हुए कहा कि "वे किसी काम से तेजप्रताप से मिलने गए थे, तब वे अधिकारीयों के साथ में थे" साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि "किसी मंत्री के चैम्बर में जाना कोई गुनाह तो नहीं है".
कुशाग्र उपाध्याय